हिंदी और नेपाली भाषा की फिल्म ‘मायाका राङहरु’ (कलर्स ऑफ लव) में दिखेगा कुंदन भारद्वाज और पॉल शाह का रोमांटिक अंदाज

'मायाका राङहरु' (कलर्स ऑफ लव) में कुंदन भारद्वाज और पॉल शाह का लव ट्राएंगल

प्रॉमिस एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स और प्रेजेंटर पूनम तमांग हिंदी और नेपाली भाषा मे बनने जा रही फीचर फिल्म ‘मायाका राङहरु’ ( कलर्स ऑफ लव) की घोषणा कर दी गई है। इस फ़िल्म से सिक्किम पर्यटन को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। फिल्म ‘मायाका राङहरु’ ( कलर्स ऑफ लव) में टीवी, बॉलीवुड, नेपाली और भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले अभिनेता कुंदन भारद्वाज और नेपाली फिल्मों के सुपरस्टार पॉल शाह केंद्रीय भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई, सिक्किम, दार्जिलिंग, इलम, काठमांडू सहित देश के कई स्थानों पर की जाएगी।

फिल्म ‘मायाका राङहरु’ ( कलर्स ऑफ लव) की कहानी लव ट्राएंगल होने वाली है। क्योंकि जहां प्यार है वहां तकरार है। फिल्म में दर्शकों को प्यार इमोशन और एक्शन का तगड़ा डोस देखने को मिलने वाला है। निदेशक केवल तमांग और सह-निर्माता जेनिश न्यूपेन ने कहा कि हम ये नहीं कहेंगे कि हमारी कहानी अलग है या सबसे हटके है बल्कि जब दर्शक जब फिल्म देखे तो वे खुद कहे कि ये फिल्म एक दम हटके है इसकी कहानी से लेकर हर एक सीन नया है। जब दर्शक आपकी फिल्मों को प्यार देते हैं तब एक निर्माता और निर्देशक का काम खत्म होता है, वही इससे आगे और अच्छा काम करने की इच्छा जागृत होती है।

वैसे ‘मायाका राङहरु’ ( कलर्स ऑफ लव) में आपको वो सब कुछ देखने को मिले जिसके बारे कभी अपने सोचा नहीं होगा। इसमें हम वीएफएक्स का भी भरपूर उयोग करने वाले हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। फिल्म फ्लोर पर जाने को तैयार है।

इस फिल्म को लेकर अभिनेता कुंदन भारद्वाज ने कहा कि ‘मायाका राङहरु’ ( कलर्स ऑफ लव) बहुत ही जबर्दस्त फिल्म होने वाली है। क्योंकि इसकी कहानी में एक्शन है ड्रामा है और एक प्यारी सी लव स्टोरी है जिसे देखकर दर्शक खुद को कनेक्ट कर पाएंगे। मुझे इस फिल्म की कहानी बेहद ही पसंद आई है। और लगता नहीं बल्कि यकीन है कि दर्शकों को भी ये पसंद आएगी। इस फ़िल्म दर्शकों हमारे देश के साथ साथ नेपाल की भी खूबसूरत वादियां नजर आएगी।

अभिनेता पॉल शाह ने कहा कि यह मेरे हिंदी पहली फिल्म है जिसको लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूँ। क्योंकि इसमें दर्शकों बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। इसमें कहानी, संदेश और सबसे ज्यादा दर्शकों का पसंदीदा विषय लव है। इतिहास उठाकर देख लीजिए। जब जब कोई प्रेम कहानी बनी टैब टैब वो हिट रही है। क्योंकि इन लव स्टोरीज से दर्शक बहुत जल्दी कनेक्ट होते हैं। फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहरा ने बताया है कि कुंदन भारद्वाज और पॉल शाह की ‘मायाका राङहरु’ ( कलर्स ऑफ लव) बहुत ही जबदस्त फिल्म होने वाली है। जिसमें दोनों के कई एक्शन सीन हैं, जो दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देंगे।

निदेशक केवल तमांग, सह-निर्माता जेनिश न्यूपेन, कहानी, पटकथा और संवाद शेखर ग्यवाली, पीआरओ ब्रजेश मेहर , डीओपी सौरव लामा, संगीत ताराप्रकाश लिम्बु, दीपक शर्मा, उर्गेन डोंग, मेचु ढिमल, कोरियोग्राफर सुषमा सुनाम, रामजी लामिछाने, कृष्णा तमांग, चीफ एडी -भद्रा भुजेल, रामा मेहरा, मेकअप शांतु तमांग, हेयर और स्टाइलिश झरना राय, सीता कोइराला, आर्ट डायरेक्टर दिनेश लामा (गैडा), ड्रेसमैन जीवन पोखरेल, कॉस्ट्यूम डिजाइनर रोहिणी प्रसाद, बुटीक पार्टनर हाउस ऑफ कईडो (गंतोक, सिक्किम), हेड ऑफ प्रोडक्शन/लाइन प्रोड्यूसर टीकाराम अधिकारी (सिक्किम), लाइन प्रोड्यूसर-सुबाश छेत्री (दार्जिलिंग), पदम तमांग (नेपाल) हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *