प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्या की ”चक्रव्यूह” बिहार में सातवें सप्ताह में भी लहरा रही है सफलता का परचम
मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। दरअसल उनके खरतनाक स्टंट और बेजोड़ अभियनय से सजी भोजपुरी फिल्म चक्रव्यूह बिहार के सिनेमाघरों में सातवें सप्ताह में भी सफलता का परचम लहरा रही है। साथ ही बंगाली बाला मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य भी अपने अदा का जादू बिखेर रही हैं। इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य की जोड़ी भी काफी आकर्षक लग रही है, जोकि दर्शकों को खूब लुभा रही है। मुकेश राज का शानदार अभिनय काफी प्रभावशाली है, साथ ही अन्य सभी कलाकारों ने उम्दा परफॉर्मेंस किया है।
आपको बता दें कि यह फिल्म दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई थी, तब से लेकर अब तक यह फिल्म बिहार के सिनेमाघरों के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस सीजन में भी प्रमोद प्रेमी की फिल्म को इतना बड़ा रिस्पोंस मिलना अपने आप में एक बड़ा अचीवमेंट माना जा रहा है और उन्हें एक ऐसे स्टार के रूप में देखा जा रहा है जो अपने दम पर सिनेमा हॉल तक दर्शकों को खींच लाने की कुव्वत रखते हैं। फिल्म मेकर समीर जोशी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर जब म्यूजिक कंपनी यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर लांच हुआ था, तभी से इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब की उत्सुकता देखी गई थी। जिस तरह का रेस्पोंस फिल्म के ट्रेलर को मिला उससे सौ गुना बढ़कर लोग इस फिल्म को देखने सिनेमा घर तक गए वरना इस समय में सातवें हफ्ते में भी किसी फिल्म का चलना किसी नामुमकिन चीज को मुमकिन बनाना लगता है।
गौरतलब है कि चक्रव्यूह काफी रोमांचक और मारधाड़ से भरपूर सिनेमा है। प्रमोद प्रेमी का खतरनाक स्टंट देख कर दर्शक खूब रोमांचित हो रहे हैं। यह फिल्म एक्शन इमोशन और कॉमेडी से भरपूर है। जाने माने फिल्म निर्देशक और लेखक समीर कुमार जोशी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की पूरी शूटिंग नेपाल की हसीन वादियों में की गई है। एस आर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित फिल्म चक्रव्यूह के निर्माता नुमन गहतराज, महावीर सुनार हैं, जबकि सहनिर्माता अमर कौशल, राम जोधी कुमार शाह हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार अरुण बिहारी एवं संदीप साजन, छायाकार पवन गौतम, नृत्य निर्देशक सुरेश पांडेय, एक्शन मास्टर देव महरज, एडिटर तारा थापा किंवे व श्याम राजा श्रेष्ठ और आर्ट डायरेक्टर सीबी भण्डारी हैं। फिल्म के सहनिर्देशक सुधांशु पांडेय हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, मणि भट्टाचार्य, दीपक भाटिया, धुर्बा कोइराला, मुकेश राज, आयुष्मा कार्की, रजनीश पाठक, केदार दवादी, शिवा आचार्य, रेशमा सुबेदी, बिजेन्द्र भाटी, सरिता राजोपाध्याय, रचना पौडेल आदि हैं।
प्रमोद प्रेमी यादव अपनी फिल्म के सातवें सप्ताह में चलने से आजकल सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही ख़ुशी और उत्साह का अवसर है कि मेरी फिल्म चक्रव्यूह बिहार के सिनेमा घरों में सातवें सप्ताह भी चल रही है। मैं अपने सभी प्रशंसकों और भोजपुरी के दर्शकों को आभार व्यक्त करता हूँ कि वे मेरी फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं। मुझे इससे बहुत हौसला मिला है, हम आगे भी दर्शकों के लिए बढ़िया फिल्मे लायेंगे।