खुशबू तिवारी केटी और खान का छठ गीत “मैं भी छठ करूंगी” हुआ रिलीज
'मैं भी छठ करुँगी' कह कर जिद्द पर अड़ी सबा खान
पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी केटी की मधुर आवाज में जब भी कोई गीत आता है तो श्रोताओं के जेहन में एक अलग ही उमंग भर जाता है। इसी कड़ी में खुशबू तिवारी केटी मधुर आवाज में छठ गीत “मैं भी छठ करूंगी” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस छठ गीत के वीडियो में सिंगर खुशबू तिवारी केटी के मधुर आवाज पर मनमोहक अदायगी करती हुई टैलेंटेड अदाकारा सबा खान नजर आ रही हैं। गाने का सीक्वेंस यह है कि सबा खान पारंपरिक रीति-रिवाज निभाने वाली गृहणी के किरदार में दिख रही हैं। वे अपने पति से कह रही हैं कि मैं भी छठ करूंगी। वाकई इस छठ गीत का ऑडियो और वीडियो काफी मनमोहक है। जिसका फिल्मांकन रिच लोकेशन और भव्य पैमाने पर किया गया, जोकि वीडियो में दिख रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत “मैं भी छठ करूंगी” के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं। अदाकारा सबा खान हैं। गीतकार यादव राज के लिखे गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन राज ने। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर, एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। इस छठ गीत का ऑल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित है।