गोलू गोल्ड का गाना मेकअप वाला मुखड़ा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई नई पहल कर रही म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने भोजपुरी म्यूजिक एल्बम सॉन्ग का एक नया दौर लाकर एक नई पहल की है। इस म्यूजिक कंपनी से रिलीज होने वाले गाने एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय व मधुर संगीत से सजे होते हैं। इसी क्रम में पॉपुलर सिंगर गोलू गोल्ड का नया ऑडियो सॉन्ग मेकअप वाला मुखड़ा रिलीज किया गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया यह ऑडियो सॉन्ग काफी एंटरटेनिंग है, जो श्रोताओं को काफी पसंद आ रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ऑडियो सॉन्ग मेकअप वाला मुखड़ा को अपनी मधुर शैली में गाया है गोलू गोल्ड ने। इस गाने के बोल लिखे हैं प्रभु बिशुनपुरी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने। रिकॉर्डिंग विकास यादव ने किया है। यह गाना एक अलग खास शैली में लिखा हुआ है, जिसे खास शैली में गोलू गोल्ड ने सुमधुर आवाज में गाया है। यह गाना संगीत प्रेमियों को वाकई बहुत भा रहा है। इस गाने का ऑडियो इतना जबरदस्त है तो वीडियो भी काफी दर्शनीय होने वाला है। इस गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा।