सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने के बाद अभिनेता राकेश मिश्रा ने कहा –
इंसाफ के लिए हो सीबीआई जांच
मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके चाहने वाले लगातार उनके पटना आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में आज भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता राकेश मिश्रा भी उनके घर गए और सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि न जाने किस की नजर लग गई सुशांत भइया को। वे एक्टिंग के दुनिया के आइकन थे। उनसे मैं भी इंस्पायर्ड होता था। इसलिए मैं चाहता हूं कि उन्हें इंसाफ मिले। इस मामले में जांच सीबीआई से हो। यह बिहार का हर बच्चा और दुनिया भर में उन्हें चाहने वाले तमाम लोगों की मांग है।
राकेश मिश्रा ने कहा कि मैं भी कलाकार हूं। बिहार की माटी से हूं। सुशांत भइया की घटना ने हम कलाकारों को डरा दिया है। मुझे भी डिजिटल माध्यम से इस बात की जानकारी हुई। आज लगता है कि मैंने अपना भाई खोया है। मैं चुप नहीं बैठने वाला। उन्हें इंसाफ मिलने तक आवाज उठाता रहूंगा। दुनिया में कोई काम बिहारियों के बिना संभव नहीं है, फिर भी कुछ लोग अपनी गलती छुपाने के लिए हम बिहारियों पर दोष मढ़ते हैं। यह सही नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं और चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले।