अतुल सिंह लगातार कई फिल्मों की शूटिंग में होंगे व्यस्त, एक साथ तीन फिल्मों का हुआ मुहूर्त

मुंबई| सशक्त अभिनेता अतुल सिंह बतौर हीरो लगातार एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं। कोरोना महामारी की वजह फिल्मों की शूटिंग बंद होने से अतुल सिंह की केंद्रीय भूमिका वाली कई फिल्मों की शूटिंग नहीं हो पाई, जोकि अब अनलॉक की परिक्रिया के दौरान सरकार की गाईड लाइन के अनुसार उनकी क्रमशः एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है। शूटिंग शुरू होते ही वे लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं। इसी क्रम में अनंत चतुर्दशी की पावन तिथि को सोनभद्र स्थित आस्था का केन्द्र माँ वैष्णोदेवी के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करके उनकी तीन फिल्मों का मुहूर्त किया गया। जाने माने फिल्म निर्देशक राम पटेल के निर्देशन में बनने जा रही है उन तीनों फिल्मों का निर्माण रीगल फिल्‍म एंड म्‍यूजिक प्रोडक्‍शन एवं श्री सद्गुरू इंटरटेंमेंट हाउस के संयुक्त बैनर तले किया जायेगा। फिल्म के निर्माता निर्माता अरूण कुमार दुबे, रमेश कुमार हैं। ये तीनों फिल्‍म साफ–सुथरी और पारिवारिक होंगी। सूत्रों के अनुसार अभी एक फिल्‍म का नाम फाइनल हो चुका है, जिसका नाम है तिलकहरू। इसके अलावा दो फिल्‍म प्रोडक्‍शन नंबर 4 और 5 के नाम से शुरू होगी। उन तीनों फिल्मों की शूटिंग की जल्द ही शुरू की जाएगी। तीनों फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र एवं आसपास के रमणीय स्थलों पर क्रमशः एक के बाद एक की जाएगी। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अतुल सिंह के साथ प्रेम सिंह, श्रुति राव, सत्‍यप्रकाश सिंह, जे पी सिंह, साहब लाल धारी, जे के चौहान, अरूण कुमार दूबे, धर्मेंद्र सिंह, सतीश कुमार, उदय श्रीवास्तव और पारूल पटेल आदि नजर आने वाले हैं।

Show More

Related Articles