सुपर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म ‘घातक’ का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई| अभय सिन्हा औऱ टीनू वर्मा प्रस्तुत यशी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली सुपर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी फ़िल्म ‘घातक’ का फर्स्ट लुक आज आउट किया गया है। इसमें पवन सिंह का लुक फ़िल्म के नाम की तरह ‘घातक’ है और आकर्षक भी है। उनके साथ फ़िल्म ‘मेहंदी लगा के रखना 3’ से चर्चा में आई साउथ की अभिनेत्री सहर आफसा नज़र आ रही हैं। टीनू वर्मा भी इस लुक में मुख्य आकर्षण हैं।
फ़िल्म ‘घातक’ के प्रोड्यूसर अभय सिन्हा हैं और को – प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल है। फ़िल्म के बारे में अभय सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन के बाद आने वाले भोजपुरी की सबसे पहली फिल्म होगी ‘घातक’। यह साल की सबसे बड़ी एक्शन फिलम होगी, जिसके रिलीज और ट्रेलर आउट की तारीख भी हम जल्द ही बताएंगे। इस फ़िल्म में यूनिक एक्शन के साथ रोचक पटकथा मुख्य आकर्षण है। फ़िल्म को टीनू वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री के काफी अनुभवी निर्देशक हैं। अभी फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर – शोर से चल रहा है। हम इस फ़िल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करेंगे। फ़िल्म में गाने भी बेहद खूबसूरत और कर्णप्रिय होंगी।