समर सिंह का गाना करेजा बरेजा में से कूद जईहा को मिला एक दिन में एक मिलियन का प्यार
मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिनेस्टार व यूट्यूब किंग समर सिंह का नया ऑडियो सांग करेजा बरेजा में से कूद जईहा दर्शकों के बीच में काफी वायरल हो गया है और देखते ही देखते मात्र एक दिन में ही इस गाने को एक मिलियन से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। समर सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना करेजा बरेजा में से कूद जईहा बड़े ही मस्ती भरे मिजाज में है। जोकि संगीतप्रेमियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। मधुर स्वर में समर सिंह के द्वारा गाये हुए इस गाने में उनका साथ दी हैं गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने। गीत सोनू सुधाकर ने लिखे हैं, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन हेगड़े ने। निर्देशक सुनील बाबा हैं। एडिटर पप्पू वर्मा, कोरियोग्राफर संदीप राज और मैनेजर अफजल शाह है। परिकल्पना पंकज सोनी का है। इस भोजपुरी लोकगीत को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के लिए समर सिंह ने अपने सभी फैंस और चाहने वालों को शुक्रिया अदा करते हुए दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे ही आप सब अपना प्यार आशीर्वाद हमेशा बनाये रहिए।