किड्स विला इंग्लिश स्कूल में रिजल्ट का हुआ वितरण

वाराणसी। किड्स विला इंग्लिश स्कूल बराईं उमरहां के वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विद्यालय के संस्थापक हिमांशु उपाध्याय ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय के निदेशक हिमाद्रि उपाध्याय तथा प्रधानाध्यापिका स्नेहा उपाध्याय ने परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।

परीक्षाफल के विषय में जानकारी देते हुए पंकज विश्वकर्मा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि हम लोग बच्चों के पढ़ाई और सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।एलकेजी की मान्या का कहना है कि हमारी ज्योति मैम बहुत अच्छी पढ़ाती हैं और हमेशा हम लोगों का ध्यान देती हैं और अच्छी अच्छी शिक्षाप्रद बातें बताती हैं और जब स्कूल नहीं आती हैं तो अच्छा नहीं लगता है।

विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका नर्सरी से कक्षा 8 तक का सर्टिफिकेट अपने अपने कक्षा का क्रमशः महिमा श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, आंचल,मेहर डक्शा, पूनम यादव,एम एल पाल, आयुब अहमद,सोनम, श्वेता,प्रियंका, श्रेया, निखिल, शैलेश, संतोष विशाल,ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं धीरज मिश्रा ने अपने इस सफलता के प्रथम चरण का श्रेय अपने गुरुजनों (कक्षाध्यापक एम एल पाल) एवं अपने दादा को देते हुए कहा कि आप सभी हमारे लिए प्रेरणादायक साबित होते हैं जिस प्रकार हमेशा अच्छे अच्छे ज्ञान की बातें बताते हैं और कहते हैं कि पढों तो खुब मन लगाकर पढ़ो जिससे वर्तमान और भविष्य दोनों बनें और जब भी पढ़ाई के बाद खेलने का मन करे तो ऐसे खेल खेलो जिससे शारीरिक लाभ मिले यही सब बातें और आप सभी के कुशल मार्गदर्शन और आशीर्वाद का फल है । वहीं धीरज के पिता का कहना है कि किड्स विला इंग्लिश स्कूल इधर क्षेत्र में बहुत ही अच्छा स्कूल है इसमें पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए भी अच्छे अच्छे उपकरणों का भी व्यवस्था है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *