रोटरी शिवगंगा ने काशी के चार मनीषियों का उनके आवास पर जाकर किया सम्मान

वाराणसी । आज शनिवार 5 सितम्बर 2020 को शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा द्वारा काशी के चार मनीषियों का उनके आवास पर जाकर सम्मान समर्पित किया गया। क्लब अध्यक्ष आनन्द वर्मन व सचिव अनूप नागर ने क्रमशः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो. इमेरिटस महामहोपाध्याय प्रोफेसर रेवा प्रसाद द्विवेदी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाराम शुक्ल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सदाशिव कुमार द्विवेदी तथा महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य संकाय एवं प्रबन्ध शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ला को भारतीय परम्परा अनुसार वेद मंत्रोच्चार के बीच अंगवस्त्रम् ओढ़ाकर तथा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजय पाण्डेय, ज्ञानेश सेठ आदि उपस्थित थे।


