सोसायटी वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन की तरफ से आज तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया

वाराणसी| सोसायटी वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन की तरफ से आज तीज उत्सव का कार्यक्रम नाटी इमली राम जानकी टावर में रखा गया| इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए सारे महिलाओं को सेनिटाइजर और मास्क, गिफ्ट किट के रूप में सेनको गोल्ड की तरफ से दिया गया| कार्यक्रम के तीज उत्सव में सभी महिलाओं में क्विज प्रतियोगिता सिंगिंग, डांसिंग की प्रतियोगिता रखी गई साथ ही ड्रेस प्रतियोगिता कर तीज क्वीन भी चुना गया इसके अलावा प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के पदाधकारियों को उनका नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम में मेहंदी भी लगाई गई और कजरी शोहर के गीत भी गाकर महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई गेम कराए गए सभी महिलाओं को उपहार स्वरूप स सेनिटाइजर, तीज के लिए सुहाग के समान के साथ मास्क भी दिए गए कार्यक्रम में महिलाओं को सोसायटी अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी के द्वारा कॉरॉना के प्रति जागरूक करते हुए स्वक्षता और स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए गए ताकि कोरोनो रूपी वायरस से बचा जा सके ये कार्यक्रम का संचालन सुधा जायसवाल और कविता जायसवाल के द्वारा किया गया|
कार्यक्रम में सिंगिंग विजेता-मंजू जायसवाल, डांसिंग विजेता-भावना जायसवाल, तीज क्वीन का खिताब-कंचन मिश्रा को दिया गया|

कार्यक्रम में गिफ्ट स्पॉन्सर सेनको गोल्ड एंड डायमंड एवम ब्यूटी मार्क सैलून के सहयोग द्वारा किया गया|कार्यक्रम में सोसायटी की महिलाएं अनुपमा (सेक्रेटरी), माया,नेहा, कंचन, मुस्कान, सुनीता, वन्दना, मंजू, भावना, आरती, रेशमा, ज्योति, प्रीति जायसवाल आदि महिलाएं शामिल रही|
कार्यक्रम में धन्यवाद सोनी जायसवाल ने दिया और कहा जीवन को खुस्माए बनाने के लिए मनोरंजन की बहुत आवश्यकता है काफी समय सभी महिलाएं कॉरोनो रूपी वायरस के भय से घर से बाहर तक नहीं निकल पाई इस अवसर पर मानो जिन्दगी रुक सी गई आज तीज उत्सव कर महिलाओं में उत्साह का अहसास कराते हुए जीवन में जीने की चाह उत्पन किया गया और भगवान से कोरोनों रूपी वायरस समाप्त करने की प्रार्थना करते हुए जीवन को पहले जैसा खुशहाल और सामान्य बनाने की प्राथना की गई और सभी को जागरूक किया गया|

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles