माधव राय, मणि भट्टाचार्य की भोजपुरी फिल्म “पत्नीव्रता” की शूटिंग शुरू हुई खलीलाबाद में

सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही एक अनोखे सब्जेक्ट वाली भोजपुरी फिल्म पत्नीव्रता की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद की पावन धरती पर धूमधाम से शुरू हो गई है। निर्माता डॉ बी एम राय की इस फिल्म के निर्देशक संतराम हैं। फ़िल्म में माधव राय हीरो और मणि भट्टाचार्य हीरोइन हैं। भोजपुरी की ढेर सारी फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके वर्सटाइल एक्टर माधव राय अब बतौर हीरो ऑडिएंस का मनोरंजन करने आ रहे हैं। मनोज बाजपेयी की राह पर चलते हुए माधव राय हर तरह की चुनौतिपूर्ण भूमिकाएं अदा कर रहे हैं।
बता दें कि भोजपुरी फिल्म पत्नीव्रता समाज के लिए एक नया उपहार लेकर आयेगी क्योंकि इस फिल्म की कहानी काफी अलग है। भोजपुरी में बनने वाली रूटीन फिल्मों से यह बहुत ही डिफ्रेंट है। माधव राय फ़िल्म में मणि भट्टाचार्य के पति के रूप में नजर आने वाले हैं। माधव राय ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आयेगी, क्योंकि मणि भट्टाचार्य एक बहुत ही खूबसूरत और सफल अभिनेत्री हैं, जिनका जलवा तारीफ के काबिल है। वही इस फिल्म में अभिनेत्री रेशमा शेख इस फिल्म में मेरी साली की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी के मुताबिक वह भी मुझे प्यार करने लगती है, लेकिन मैं तो शुद्ध पत्नीव्रता हूं, मैं कहां साली जी के चक्कर में आने वाला हूं।”
यह फ़िल्म परिवार सहित देखने योग्य है। इस फिल्म में अश्लील सीन और डायलॉग या गीतों में किसी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। सुरभि माधव इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म पत्नीव्रता के निर्माता डॉ बी एम राय, निर्देशक संतराम, डीओपी अजय रौनियार, कार्यकारी निर्माता रत्नेश तिवारी, गीतकार व  संगीतकार सावन कुमार हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म में माधव राय, मणि भट्टाचार्य, रेश्मा शेख, मनोज सिंह टाईगर, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, जागृति गुप्ता तथा गोरखपुर के गोविन्दा अमित कश्यप उर्फ तोताराम  सहित कई कलाकर अभिनय का जौहर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *