रोटरी शिवगंगा के मेगा कोविड कैम्प में 350 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया
वाराणसी 30 जून। ‘आओ सभी टीका लगवायें, भारत को कोरोना मुक्त बनायें’ के संदेश के तहत रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा की ओर से आज बुधवार को महामण्डल नगर, लहुराबीर में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। पूर्वाह्न 10 से सायं 4 बजे तक चले कैम्प में 18 प्लस व 45 प्लस तीन सौ पचास लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें वाराणसी के समस्त रोटरी क्लब के सदस्यों, परिजनों व कर्मचारियों के अलावा विशेष रुप से दिव्यांग जनों का भी टीकाकरण हुआ। इस दौरान टीका लगवाने के बाद लोगों ने सेल्फी प्वाइंट में अपनी सेल्फी भी ली।
इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वी बी सिंह ने फीता काटकर कैम्प का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.एन. पी. सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष आनन्द बर्मन ने अतिथियों का स्वागत व अंत में संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कैम्प का संयोजन डा. डी.एम. गुप्ता ने किया। सचिव अनूप नागर व अवधेश वर्मा ने पंजीकरण में सहयोग किया।
कैम्प में मण्डल सचिव दीपक अस्थाना, ज्ञानेश सेठ, दिलीप गुप्ता, इन्तेखाब आलम, योगेश श्रीवास्तव, शलभ शर्मा, डा. तुलसी, अम्बरीष निगम, गिरीश चन्द्र, शैलेष जायसवाल, अजय कुमार, श्यामजी गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, गोपालजी सेठ, डा. किशन जायसवाल, आलोक जोशी, शिखा बर्मन, वीना शर्मा, मंजू गुप्ता, विशाल रस्तोगी, गिरीश गुप्ता, विजय अग्रवाल आदि का योगदान रहा।