मिसेस द डायमंड स्टार आफ बनारस 2020 – बिंकल शुक्ला
वाराणसी| बिंकल शुक्ला जी का जन्म भारत के सुप्रसिद्ध शहर मुम्बई मे हुआ था,और इन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा उत्तर प्रदेश के एक मशहूर शहर जौनपुर, जो कि इनका अपना पैतृक निवास स्थान है वहां से पूरी की। बिंकल जी की आदरणीय माता पिता, शशिकला जी एवं ब्रह्मदेव तिवारी जी का आशीर्वाद सदैव इनके साथ है। इनका विवाह बाबा विश्वनाथ की नगरी “काशी बनारस शहर मे प्रतिष्ठित परिवार मे हुआ, काफी संघर्ष एवं विषम परिस्थितियों का सामना करके बिंकल जी आज यहाँ तक अपने पति विवेक शुक्ला जी के सहयोग से, जिन्होने कदम कदम पर हमेशा इनको प्रोत्साहित किया और कभी निराश नही होने दिया हमेशा आगे बढने की प्रेरणा देते रहे है, चूंकि शुरू से ही बिंकल जी के अंदर प्रतिभा कूट कूट कर भरी थी बस इनको तलाश एक मंच की थी जो 12 जनवरी 2020 को आप सबके सहयोग से मिसेस द डायमंड स्टार आफ बनारस 2020 के रूप मे इनको प्राप्त हुई, इसके लिये श्रीमती सोनी जायसवाल जी की ये आभारी है| जिन्होंने बिंकल शुक्ला जी की प्रतिभा को पहचाना और मौका दिया।
बनारस शहर इनका अपना जाना पहचाना है | और ये शुरू से ही बहुत आशावान, संकल्पित एवं अपनी संस्कृति की रक्षा और अपने कार्यों को दिल से करने के प्रति जुझारू रही है सामाजिक कार्यों के प्रति झुकाव और समाज के लिये बहुत कुछ करने की तमन्ना ये रखती है । हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता और उनके प्रति कुछ अच्छा कर गुजरने की तमन्ना इनके अंदर है, और ये कुछ ऐसा काम करना चाहती है जिससे इनके बनारस शहर का नाम पूरे विश्व मे रौशन हो, जीवन मे जो भी लक्ष्य आगे बढने के लिये इनको मिले उसे अवश्य पूरा करना चाहती है|