लोकगीत गायक गोपाल राय का निर्गुण गीत पिजरा से भागल सुगनवा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज
मुंबई| वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी के सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक गोपाल राय का निर्गुण गीत पिजरा से भागल सुगनवा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी संगीत की दुनियां में जहाँ आधुनिक गीत-संगीत का चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है, वहीं प्राचीन परंपरा का भी महत्वपूर्ण स्थान कायम है। इसी क्रम में लोकगीत गायक गोपाल राय की खास शैली में गाया हुआ निर्गुण वीडियो गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज किया गया है।
गोपाल राय का गाया हुआ इस निर्गुण गीत पिजरा से भागल सुगनवा का वीडियो का फिल्मांकन काफी बेहतरीन किया गया है। गंगा नदी तट पर नाव में बैठे गोपाल राय निर्गुण गा रहे हैं। साथ ही वीडियो में सीक्वेंस सीन भी शूट किया गया है, जिसमें जीवन के सार को कहानी के रूप में दर्शाया गया है। इस निर्गुण गीत को लिखा है आनन्द गहमरी ने, जिसे मधुर गीत से सजाया है संगीतकार गोपाल राय, सतेन्द्र, बबलू शाह पार्टी ने। गोपाल राय की बात करें तो वे भोजपुरी लोकगीत, पारंपरिक गीतों को हमेशा गाते रहते हैं। जिससे उनकी एक अलग फैन फॉलोइंग है। यह वीडियो में निर्गुण की गहरी फीलिंग को दर्शाया गया है। यह गाना श्रोताओं व संगीतप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है।