शरद कुमार कर रहे हैं नए साल में नया धमाल, शरद कुमार मराठी के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में करेंगे हंगामा
अभिनेता शरद कुमार नए साल में नए जोश के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे, निर्देशक अजय श्रीवास्तव की फिल्म "दामाद जी किराए पर हैं" में शरद कुमार यश कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे
मुंबई| अभिनेता शरद कुमार नए साल में नए जोश के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। शरद कुमार मराठी सिनेमा के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में भी बेहद सक्रिय हो गए हैं। और शरद कुमार नए साल में नया धमाल कर रहे हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म “दामादजी किराए पर हैं” की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वह एक सशक्त भूमिका में नजर आएंगे। यश कुमार इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में हैं। उनका लुक काफी अलग है, जोकि दर्शकों को खूब रोमांचित करेगा। इस फिल्म में यश कुमार ने अलग हटकर रोल किया है। शरद कुमार अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग मुंबई में जल्द शुरू करने वाले हैं।
बतौर एक्टर शरद कुमार की आने वाली फिल्मों में तू अनाड़ी मैं खिलाड़ी, ऋद्धि के राम, दामादजी किराए पर हैं इत्यादि शामिल हैं।
बचपन से ही अभिनय का जुनून रखने वाले शरद ने रंगमंच में काफी समय देकर अभिनय की बारीकियां सीखी हैं। मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी वर्क कर चुके शरद अब भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्देशक अजय श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म “दामाद जी किराये पर हैं” में शरद कुमार अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं। यश कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘दामाद जी किराये पर है’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट कर दिया गया है।फिल्म का पोस्टर बेहद ही जबरदस्त है और इसे देखकर कॉमेडी फिल्म होने का आभास हो रहा है। शरद कुमार इस बात की आशा रखते हैं कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्हें खूब प्यार, स्नेह मिलेगा। वह अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। शरद कुमार बताते हैं कि एक्टिंग मेरा पहला प्यार है, जो मेरी रग रग में बसा हुआ है। मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं” में मेरे अभिनय को दर्शक अवश्य पसंद करेंगे।”