Empower Foundation लोगो को कोरोना से बचाव के प्रति सब्जी विक्रेताओं को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है
Empower Foundation पूरे विश्व मे व्याप्त कोरोना महामारी के इस दूसरी लहर के दौरान प्रथम लहर से संस्था संरछक श्री गोपाल कृष्ण के मार्गदर्शन में गरीब, दिव्यांग और बच्चो में प्रतिदिन भोजन वितरण का काम तो कर रही है साथ संस्था अध्यक्ष वशिष्ठ राहुल मिश्र के नेतृत्व में लोगो को कोरोना से बचाव के प्रति मलिन बस्तियों में, गलीयो में रहने वाले सब्जी विक्रेताओं और ठेला पटरी का काम करने वालो में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है आज उसी क्रम में किरहिया और जीवधिपुर पर लोगो के पास जाकर उन्हें वैक्सिन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया और उनका नाम और नंबर लिया गया ताकि संस्था के सहयोग उन गरीबो तथा ठेला पटरी का कार्य करने वाले लोगो को वैक्सीन लगवाया जा सके और उनके अंदर वेक्सीन के प्रति बैठे भ्रम को दूर किया जा सके। इस दौरान संस्था सचिव प्रीति मिश्रा, बृजेश, शरद सोनकर और आकाश दास उपस्थित थे। जो लोगो को लगातार जागरूक करने का काम कर रहे है।