पॉवरस्टार पवन सिंह की दो हीरोइनों ने उड़ाया गर्दा, ‘गिर गईल झूमर’ में दिखा प्रियंका रेवड़ी और प्रियंका पंडित का कातिलाना अंदाज
मुंबई| वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत सुपरहिट भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र का वीडियो सांग “गिर गईल झूमर”रिलीज किया गया है। इसमें अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और प्रियंका पंडित ने दर्शकों को अपनी अदाओं दीवाना बना दिया है। गाने को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सांग में दोनों अभिनेत्रियों के परफॉर्मेंस लाजवाब है। पॉवरस्टार पवन सिंह के लाजवाब अभिनय से सजी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनी फिल्म पवन पुत्र ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर ‘गिर गईल झूमर’ को रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने हाथोंहाथ उठा लिया है। सांग को गायिका इंदू सोनाली और अलका झा ने अपनी मधुर आवाज में गया है। वही गाने में संगीत छोटे बाबा का है, तो गाने को आज़ाद सिंह ने लिखा है।
आपको बता दें की इस फिल्म के सभी गाने बहुत ही मधुर बनाये गए हैं, जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आए हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं, साथ में प्रियंका पंडित हैं। नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया गया है। वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले किया गया है।
फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) और कैलाश आर दास हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। म्यूजिक प्रोग्रामर एंड अर्रेंज शिशिर पांडेय, म्यूजिक मिक्सिंग राकेश शर्मा, कस्टयूम बादशाह खान का है। लिरिक्स आज़ाद सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी,विनय निर्मल के हैं। छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला निर्देशन शेरा का है।
प्रोडक्शन 3 स्टूडियो का है। फ़िल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी,काजल राघवानी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, इमरोज़ अख्तर(मुन्ना),अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं।