अभिनेता विनोद यादव ने किया अनु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
अंबडेकर नगर : भोजपुरी सिनेमा के युवा नायक विनोद यादव ने आज ज़िले के बसखारी में ‘ अनु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन से जुड़ी पूरी टीम मौजूद रही। इस मौके पर विनोद यादव का भव्य स्वागत किया गया।
उद्घाटन के उपरांत विनोद यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच चिकित्सा शिक्षा की अहमियत को एक बार फिर साबित कर दिया है । अंबेडकर नगर के बसखरी में भी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की यह शुरुआत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे आज इसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया, इसके लिए मैं सबों का आभारी हूँ।
गुंडा मूवी फेम अभिनेता विनोद यादव ने इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ” मौजूदा हालात में मेडिकल फैसिलिटीज की अहमियत बेहद बढ़ गई है ,ऐसे में वेल क्वालिफाइड मेडिकल और पैरामेडिकल प्रॉफेशनल्स की ज़रूरत देश को है
मैं उम्मीद करता हूँ कि अनु नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन बखूबी करेगा “
विनोद यादव ने पूछे जाने पर बताया कि वो अपनी आने वाली एक फ़िल्म में डॉक्टर के किरदार में नज़र आ सकते हैं । हालांकि अभी तक फ़िल्म की रूपरेखा पर चर्चा चल रही है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी आने फ़िल्म ‘कर्मपुत्र ‘ के सेकंड शेडयूल की शूटिंग के लिए वो खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं ।