नेनुआ के बाद शिल्पी राज और नीलम गिरी का आ रहा है ‘कोहड़ा के फुलवा’ ,
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कल 8 अगस्त को सुबह 6 बजे होगा रिलीज

इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में दो ही नामों की धूम मची हुई है। एक तो सिंगर शिल्पी राज और दूसरी भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी। दोनों ही इन दिनों इंडस्ट्री की डिमांडेड गर्ल बन चुकी हैं। दोनों का कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर छा जाता है। उसी पर सोने पर सुहागा जैसा पुदिनवा यानी कि निर्देशक रवि पंडित का निर्देशन, जो कि इन दोनों के गानों में चार चांद लगा देता है। हाल ही में रवि, नीलम और शिल्पी राज के गरईया मछरी सहित कई गाने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुई है। जिन्हें दर्शकों ने मिलेनियम क्लब में शामिल कराया है।
ऐसे में अब सिंगर शिल्पी राज की आवाज में एक और सांग ‘कोहड़ा के फुलवा’ 8 अगस्त को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जारी होने वाला है। निर्देशक रवि पंडित द्वारा निर्देशित गाने को एक्ट्रेस नीलम गिरी पर फिल्माया गया है। इसमें वो घुटने तक साड़ी पहने हुए जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘कोहड़ा के फुलवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने को शिल्पी राज ने अपने खास अंदाज में गाया है, वही इसके लेखक विजय चौहान हैं। तो संगीत आर्या शर्मा का है। नृत्य निर्देशन रितिक आरा, एडिटिंग दीपक पंडित और गाने के प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।