ऑडियो की अपार सफलता के बाद अंकुश राजा का गाना “नारियलवा जोड़े जोड़े” का वीडियो रिलीज किया वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने

मुंबई : स्टार सिंगर एक्टर ब्रदर्स अंकुश राजा का हिट गाना “नारियलवा जोड़े जोड़े” का ऑडियो की अपार सफलता के बाद वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने का जहाँ ऑडियो काफी चाव से सुना गया है, वहीं अब इस गाने का वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है। गाने का फिल्मांकन काफी बेहतरीन लोकेशन पर किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक पत्नी सज-संवर कर लाल साड़ी पहनकर अपने मायके जा रही है तो यह देखकर पति तंज कसता है। व्यंग करते हुए कहता है कि ये लाल साड़ी में नैहर का यार खुश हो जाएगा और जोड़ा-जोड़ा नारियल चढ़ायेगा। यह वीडियो सांग देखने व सुनने में काफी मजेदार है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गीत को अंकुश राजा ने बहुत मस्ती मूड में गाया है। गीत गर्दा सियाडीह ने लिखा है जबकि इसका मधुर संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है। इसके गार्जियन लखन बाबा हैं जबकि निर्देशक गोल्डी जायसवाल हैं।
अंकुश राजा का यह गाना नारियलवा जोड़े जोड़े खूब पॉपुलर हो रहा है। अंकुश राजा की आवाज़ में यह गीत शानदार है। अंकुश राजा ने इसे मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स पर कहा कि नारियलवा जोड़े जोड़े मेरा स्पेशल गीत है मुझे बेहद खुशी हो रही है कि लोग इसे इतना प्यार दे रहे हैं। सभी फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया।