सावन के तीसरे सोमवार को रिलीज हुआ अंकुश राजा का बोलबम सांग “कटवा सइयां गड गईल हो”
सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार अंकुश राजा अपने फैन्स के लिए एक और धमाकेदार वीडियो सांग “कटवा सइयां गड गईल हो” लेकर आए हैं जो म्यूज़िक वाइड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने के पोस्टर को लांच करते ही लोग वीडियो का इंतजार कर रहे थे। इस जबरदस्त बोलबम गीत में अंकुश राजा एक गजब ही अवतार में दिख रहे हैं। गाने को कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब की ओर बढ़ रहा है। अंकुश राजा के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
अंकुश राजा ने सोशल मीडिया पर इस गाने के बारे में लिखा है “सावन के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं। म्यूज़िक वाइड से बहुत ही प्यारा बोलबम वीडियो सांग रिलीज हो गया है जिसका नाम है कटवा सइयां गड गईल हो”। ये बहुत ही सुंदर बोल बम गीत का वीडियो है जिसे आप देखना न भूलेम हर हर महादेव।”
अंकुश राजा का यह गाना सुनने देखने वाला भक्तिमय हो जाता है। अंकुश राजा के इस बोलबम गीत का म्यूजिक बहुत ही जानदार है और इसके गीत भी बहुत खूबसूरत लिखे गए हैं. वीडियो काफी भव्य रूप से शूट किया गया है। बेहतरीन लोकेशन पर इसका फिल्मांकन हुआ है। इस गाने में अंकुश राजा ने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। वीडियो में उनकी ऎक्ट्रेस महिमा लाल साड़ी में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं और दोनों की जोड़ी खूब जम रही है।
इस खूबूसरत गीत को अंकुश राजा ने गाया है। इस सांग को बोस रामपुरी ने लिखा है और छोटु रावत ने इसका संगीत दिया है।
अंकुश राजा के इस गाने के प्रोड्यूसर नीरज सिंह, मैनेजर लखन बाबा हैं। डायरेक्टर आर्यन देव, एडिटर शुभम बाबू हैं। मैनेजर नेता जी, डिजिटल हेड ऋतु राज हैं।