सृजन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का समापन

वाराणसी: रोहनियां सृजन पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव 2019 का समापन समारोह सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजयी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बुधवार को वार्षिक खेल उत्सव का समापन पर विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ रॉयल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अजय यादव, प्राधानाचार्य सुनिता सिंह ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। समारोह में छात्र-छात्राओं की सरस्वती वंदना प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंच संचालन कर रहे शिक्षक अानंद श्रीवास्तव व शिक्षिका तृप्ति मिश्रा, खेल संचालक मोहम्मद हफीज ने किया। आहवान 2019 वार्षिक खेल सभी वर्ग के कक्षा 6 से 9 के छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रबन्धक समिति ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रोन्स मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबन्धक अजय यादव, प्राधानाचार्य सुनिता सिंह द्वारा बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गण योगीराज सिंह पटेल, रमेश उर्फ गुड्डू तिवारी, पप्पू पटेल और अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरिओम दुबे सहित सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका अजीत पटेल, मनप्रीत सिंह, स्तुति पांडे, खुशबू चौरसिया, रचना प्रसाद, संगीता देवी, श्वेता सिंह आदि ने किया। राजेश यादव भोला पटेल मनोज पटेल शिव शंकर चौबे सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *