अरविन्द अकेला कल्लू ने तृषाकर मधु के लिए कहा – “महादेव वो खुश रहे”
भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार और मूज़िक वीडियो के ट्रेंडिंग स्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स के लिए एक और धमाकेदार वीडियो सांग “महादेव वो खुश रहे” लेकर आए हैं जो आदिशक्ति फिल्म्स के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। गाने को कुछ ही घन्टे में लाखों व्यूज मिल गए हैं। आपको बता दें कि अरविन्द अकेला कल्लू के इस जबरदस्त बोलबम गीत में उनके साथ तृषाकर मधु हैं। अरविन्द अकेला कल्लू के इस सांग को खूब पसंद किया जा रहा है और काफी व्यूज और अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं। गाने में अरविन्द अकेला कल्लू की ऎक्ट्रेस तृषाकर मधु के साथ जोड़ी और केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है। मधु बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। यूथ में यह गाना चर्चा में आ गया है। गाने को अरविन्द अकेला कल्लू और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है.
इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत शानदार है। अरविन्द अकेला कल्लू इसमें गाते हैं “कभी कमी न वो महसूस करे, महादेव मेरी वाली खुश रहे।” तो तृषाकर मधु कहती हैं “हे भोले मेरा वाला खुश रहे।” अरविन्द अकेला कल्लू ने सोशल मीडिया पर इस गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है “आ गया “महादेव वो खुश रहे, एक बार जरूर देखें और अपना प्यार दें।”
लोग इस गाने को वाकई खूब प्यार दे रहे हैं। लाइक और शेयर करने के साथ कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है “गर्दा उड़ा देने वाला गाना है भय्या।” दूसरे यूज़र ने लिखा है “दिल जीत लिया भाई, बहुत बढ़िया गाना।” इस बोलबम गीत का म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने और इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. अरविन्द अकेला कल्लू के इस वीडियो सांग के निर्देशक पंकज सोनी हैं। एडिटर सिद्धार्थ गोस्वामी, कैमरामैन अरमान सिंह, कोरियोग्राफर कुमार चन्दन और निर्माता मनोज मिश्रा हैं।