अतुल सिंह ने किया रांझणा की शूटिंग
युवा खलनायक के रूप में अपनी पहचान बना रहे प्रयागराज निवासी अतुल सिंह हाल ही में भोजपुरी फिल्म रांझणा की शूटिंग पूरी किये हैं। शिवम बाबा (जी जे) प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन इस फिल्म की कहानी वर्तमान दौर की है, जोकि ताजगी से भरपूर है। दर्शकों के लिए यह फिल्म फुल इंटरटेनमेंट होगी। इस फिल्म के निर्देशक प्रदीप आर शर्मा हैं। फ़िल्म के नायक सत्येंद्र सिंह तथा नायिका आकांक्षा दूबे हैं। फ़िल्म पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी के विभिन्न खूबसूरत स्थानों पर की गई है। इस प्रोडक्शन हाउस के साथ अतुल सिंह पहली बार फिल्म कर रहे हैं। अतुल सिंह कहते हैं कि निर्देशक प्रदीप आर शर्मा के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। अतुल सिंह की इसके पहले भोजपुरी फिल्म सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे और प्रशासन रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म विजेता की शूटिंग पूरी किये हैं। अतुल का मूल लक्ष्य है देश-दुनियाँ में अभिनय के दम पर अपना परचम लहराना।