पूर्वांचल फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले लिया गया ऑडिशन

कुमार युडी
गोरखपुर । फूडीवुड,पीवीआर सिनेमा फूड कोर्ट के हॉल में पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हो रही पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवार्ड्स का ऑडीसन जारी किया गया।गोरखपुर शहर के नवयुवकों, नवयुवतियों और बच्चों ने जम कर ऑडीसन में हिस्सा लिया। जिसका कोई भी आवेदन शुल्क नही था। ये पूर्वांचल के कलाकारों के लिए बहुत खास मौका है, प्रोडक्शन के साथ जुड़ कर वो अपने अंदर की कला को बिना परेशान हुए सबके सामने उभार सके।ऑडीसन में चयनित कलाकारों को पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के तरफ से पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवार्ड्स में हिस्सा लेना का मौका मिलेगा और कंपनी के तरफ से अवार्ड्स से सम्मानित, कैश प्राइज, मोबाइल सेट और साथ ही प्रोडक्शन की फिल्म में काम करने का मौका भी दिया जायेगा। ऑडीसन रिजल्ट पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिसियल वेबसाइट और यूट्यूब आई डी पे दो दिन बाद प्रदशित किया जायेगा। पूर्वांचल सिनेमा एंड ऑर्टिस्ट अवार्ड्स के निर्माता वैभव श्रीवास्तव और स्पॉन्सर वानी मोबाइल (बल्देव प्लाजा, गोलघर, गोरखपुर) है। पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन की लगातार तीन फिल्में रिलीज को तैयार भी है। जिसके मुख्य अभिनेता मैडी और अभिनेत्री लविशा जायसवाल है।जिसमे पहला “भगवा क्षत्रिय”, दूसरा “मैडी भाईजान” एवं तीसरा “पत्रकार” है। और साथ ही फिल्म “कौन तुझे यूँ प्यार करेगा” और हिन्दी फिल्म “अल्कोहल किल्स” की शूटिंग जोरो से अपने पूर्वांचल और दूसरे क्षेत्रों में चल रही है।
ऑडीसन में मुख्य अतिथी अभिनेता मैडी, अभिनेत्री लविशा जायसवाल, कृष्णा कुमार, जितेंद्र शर्मा एवं शो के निर्माता वैभव श्रीवास्तव और जज एवं जूरी में शुशांत देव, फेस ऑफ पूर्वांचल मिस संस्कृति, मिस पूर्वांचल शशि प्रजापती, नयन जायसवाल, रवि शंकर विश्वकर्मा, गोविंद कुमार, रेयान रोबेक्स, नमन उपाध्याय, राज, सन्नी, नितेश जायसवाल, कशिश सिंह राजपूत, अंकज शर्मा, कैश, पंकज श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया एवं और कलाकार और अतिथिगण मौजूद रहे।