गणतंत्र दिवस पर नुक्कड़ नाटक के जरिये किया कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक

दिल्ली| दिल्ली एन0सी0आर0 स्थित काईट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में 72वे गणतंत्र दिवस को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्य से बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडा फहराकर राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर काईट स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के आयुष्मान क्लब द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने को-वैक्सीन के लाभों का चित्रण किया ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को खुद को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। ज्ञात हो कि भारत सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जागरूकता पैदा करने और इससे जुड़े किसी भी डर को दूर करने के लिए सभी ए0आई0सी0टी0ई0 कॉलेजों को चुना है। इसी कड़ी में काईट के छात्रों द्वारा एक बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसमे छात्रों द्वारा गाँव-गाँव भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर भ्रम और आशंकाओं को दूर किया जा सके।
आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यकर्मो एवं देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के साथ साथ काईट म्यूजिक क्लब और काईट काव्यांजलि की तरफ से भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।इसके साथ ही शिक्षा और अनुसंधान के अलावा अन्य जिम्मेदारियों को वहन कर संस्था के विकास में योगदान देने वाले शिक्षकों को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 मे उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए समान्नित किया गया।साथ ही काईट के विभिन्न श्रेणियों से कर्मचारीगणों को भी समान्नित किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ0 अमिक गर्ग ने गणतंत्र दिवस समारोह के पीछे के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “इस देश के सच्चे नागरिकों के रूप में हमें भारत को फिर से महान बनाने के लिए खुद को समर्पित करने की आवश्यकता है। आज हमारे पास जो आजादी है, उसके लिए हमें अपने पूर्वजों का आभारी होना चाहिए। जिन्होंने भविष्य की पीढ़ियों की स्वतंत्रता के लिए खुद को बलिदान कर दिया। काईट के संयुक्त निदेशक डॉ0 मनोज गोयल ने कहा कि हमें इस देश को बेहतर बनाने का संकल्प लेना है।
देश की उन्नति के लिए आवश्यक है कि हम अपने छात्रों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान करें। हम सभी छात्र कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही हमे उस सम्मान को बनाये रखना है जो काईट ने पिछले 20 वर्षों में प्राप्त किया हैं। मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री सरिश चौधरी जी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। संस्थान के डीन(एस0डब्लू0) डॉ0 प्रमोद यादव ने बताया कि किस तरह से छात्र एक मज़बूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन एच0एस0एस0 विभाग से श्री हिमांशु सक्सेना द्वारा किया गया। मंच का संचलन डॉ0 ब्रिजेश तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 अमिक गर्ग, संयुक्त निदेशक डॉ0 मनोज गोयल, डॉ0 नागार्जुन, डीन(एस0डब्लू0) डॉ प्रमोद यादव, प्रो0 अभय भारद्वाज, प्रो0 सादाब अहमद सिद्दीकी, डॉ0 प्रीति चितकारा, प्रशासनिक अधिकारी केप्टन कवर पाल सिंह, श्री विनय अहलावत, डॉ ब्रिजेश तिवारी, विभागाध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।