भोजपुरी दिवा संजना राज ने बदल लिए अपने सरनेम, अब उनका बदल गया नाम
भोजपुरी की स्टनिंग दिवा संजना राज ने अपना सरनेम बदल लिया है। यानी संजना ने अपने नाम के पीछे से राज सरनेम अब हटा दिया है। संजना का नया सरनेम पहले से ज्यादा पावरफुल है और यह संजना को शूट भी कर रहा है। लोग संजना के इस नए सरनेम को सराह रहे हैं। क्योंकि संजना राज अब संजना पांडेय हो गयी हैं। राज की जगह अब उनका सरनेम पांडेय होगा।
इसको लेकर संजना कहती हैं कि सरनेम में राज भी बुरा नहीं था, लेकिन पांडेय पारिवारिक परम्परा की निशानी है। यह सरनेम मुझ पर अच्छा लग रहा है और लोग भी पसंद कर रहे हैं। इसलिये अपने नए सरनेम के साथ मुझे कोई दिक्कत नहीं है और मैं बेहद कॉन्फिडेंट व कंफर्टेबल फील कर रही हूं।
आपको बता दें कि संजना राज जो अब संजना पांडेय के नाम से जानी जाएंगी, ने दर्जनों फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। उनकी खूबसूरती के भी दीवाने बहुत हैं और जब से उन्होंने अपना नाम बदला है, उनके फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। संजना के पास आने वाले दिनों में भी कई अच्छे और शानदार प्रोजेक्ट्स हैं। ऐसे में देखना होगा कि सरनेम में बदलाव संजना के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है।