भोजपुरी फ़िल्म ‘आग और सुहाग’ की सिद्धार्थनगर में
चंबल बॉय रवि यादव की भोजपुरी फ़िल्म ‘आग और सुहाग’ की शूटिंग 15 जुलाई से होगी। इस फ़िल्म की शूटिंग यूपी के सिद्धार्थनगर में की जायेगी जिसको लेकर तैयारियां हो चुकी है। हालांकि इस फ़िल्म की शूटिंग पहले अप्रैल महीने के 22 तारीख को होनी थी, लेकिन यूपी में पंचायत चुनाव और उसके बाद कोरोना महामारी के दूसरे वेब की वजह से फ़िल्म की शूटिंग एक्सटेंड कर दी गयी, जो अब 15 जुलाई से होगी।
फ़िल्म ‘आग और सुहाग’ के प्रोड्यूसर राकेश चंद्रा और निर्देशक संजय वत्सल श्रीवास्तव है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म बेहद अच्छी होने वाली है। फ़िल्म की कहानी पर हमने खूब काम किया है। लॉक डाउन की वजह से फ़िल्म की शूटिंग जरूर लेट हुई, मगर हमें कुछ वक्त और तैयारियों के लिए मिल गया। फ़िल्म की पटकथा और स्क्रीनप्ले कमाल की होगी। हम फ़िल्म को व्यापक स्तर से बना रहे हैं। हमें उम्मीद है फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।
उन्होंने बताया कि फिल्म में चंबल ब्वॉय रवि यादव, श्रुति राव , संजय पांडेय ,अनामिका पाण्डे “अन्नू” , जे नीलम, अनिता सहगल , संतोष पहलवान, आयुषी पॉल, खुश्बू यादव, कृष्णा यादव, बंटी तिवारी, एवं बंधू खन्ना जी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के डी. ओ. पी. हैं। जग्गी पाजी, लेखक- शकील नियाज़ी, गीतकार- प्यारे लाल “कवि जी”, राजेश मिश्रा, अजय बच्चन, प्रदीप सत्यदेव जी हैं। फिल्म के पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है।