भोजपुरी फिल्म प्रेम गीत 2 का भव्य मुहूर्त करके शूटिंग शुरू गोरखपुर में
पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म प्रेम गीत 2 का भव्य मुहूर्त गोरखपुर में मेडिकल कॉलेज रोड स्थित द रेडिएंट रिसॉर्ट में किया गया। विधिवत पूजा अर्चना करने व नारियल तोड़ने के तत्पश्चात फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। केन्द्रीय भूमिका सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिन्टू हैं। इस फिल्म में उनका लुक काफी अलग और रोमांचक है, जोकि दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है। फ़िल्म नायिका नेपाली फिल्मों की सुपरस्टार सिनेतारिका शिल्पा पोखरेल हैं। उनकी केमिस्ट्री सिनेप्रेमियों को काफी खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग अस्सी प्रतिशत गोरखपुर के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी तथा बीस प्रतिशत फिल्म की शूटिंग नेपाल की मनोरम वादियों में की जाएगी। हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक भव्य पैमाने पर बनाई जा रही यह फिल्म 2021 में सर्वत्र प्रदर्शित की जाएगी। संपूर्ण पारिवारिक फिल्म प्रेम गीत 2 के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री हैं। सहनिर्माता बिनोद कुमार ठाकूर। छायांकन हरी लामा, नृत्य कबिराज गहतराज & विवेक थापा, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा का है। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, एडीटर बन्दे प्रसाद, असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार हैं। प्रोडक्शन हेड भर्जन घर्ती, प्रोडक्शन मैनेजर मनोज गुप्ता हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म में भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।
गौरतलब है कि फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म स्टार गजेंद्र बृजराज, पूर्वांचल फिल्म डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोलेन्द्र पटेल, सचिव कृष्णा गुप्ता सहित फिल्म से जुड़ी बहुत सी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और साथ ही फिल्म के सफल होने की कामना भी की।
उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म प्रेम गीत 2 के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री बहुत ही सुलझे हुए फिल्म मेकर हैं। नेपाली मूल के सोनू खत्री ने नेपाली फिल्मों के अलावा कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। वे भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दूबे स्टारर भोजपुरी फिल्म निरहुआ चलल लन्दन, सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय स्टारर दो फ़िल्म जय शम्भू , प्रेम गीत का निर्माण कर चुके हैं। अब वे प्रेम गीत 2 की शूटिंग करना शुरू किए हैं। उनका कहना है कि वे भोजपुरी फिल्मों को उच्च मेकिंग व टेकिंग से बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से ऊपर भोजपुरी को ले जाना चाहते हैं। ताकि आने वाले दिनों भोजपुरी फिल्मों की भी रीमेक अन्य भाषा की फिल्म इंडस्ट्री में बनाई जाय।फिल्म मेकर सोनू खत्री का जुनून और फ़िल्म की मेकिंग देखकर यही उम्मीद की जाती है कि उनका यह सपना जरूर साकार होगा।