अक्षय कुमार, अजय देवगन की राह पर भोजपुरी सिंगर एक्टर अजेय राज रणजीत
राज रंजीत ने बदला नाम, अब चमकेगा "अजेय राज रणजीत" सिल्वर स्क्रीन पर
फिल्मी दुनियां में कई सितारों ने अपने फिल्मी नाम बदले हैं और सफलता का परचम लहराया है। यूसुफ खान ने दिलीप कुमार नाम रखा तो रवि कपूर ने अपना नाम जितेन्द्र रखा। विशाल देवगन अजय देवगन नाम से मशहूर हुए, राजीव भाटिया को लोग आज अक्षय कुमार के नाम से जानते हैं। ऐसे ही कई बॉलीवुड सितारों के नक्शे कदम पर चलते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री के धाकड़ सिंगर और एक्टर राज रंजीत ने भी अब अपना नाम बदलकर ‘अजेय राज रणजीत’ कर लिया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को यह बात बताई। उनका कहना है कि शैनी एकादशी के दिन, महाकाल के एक ज्योतिषाचार्य अमित तिवारी के कहने पर मैंने अपने नाम में यह बदलाव किया है। अब स्क्रीन पर मेरा नाम अजेय राज रणजीत आएगा। उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि दोस्तों आप लोगों ने जितना प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद और आगे भी ऐसे ही प्यार और स्नेह बनाये रखें।
उल्लेखनीय है कि हमेशा अपने गानों में नए अवतार में नजर आने वाले अजेय राज रणजीत और अंतरा सिंह प्रियंका का एक जबरदस्त बोलबम विडियो सांग “आ जईहा शिवाला प” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हाल ही में रिलीज होकर लोकप्रिय हो रहा है। यह वीडियो बेहद शानदार ढंग से शूट किया गया है जिसमें अजेय राज रंजीत बाइक पर नजर आ रहे हैं जबकि उनकी ऎक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों मोबाइल पर बात कर रहे होते हैं और गाना आगे बढ़ता है। इस गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है जो आजकल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एक से बढ़कर एक गाने डायरेक्ट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अजेय राज रणजीत ने पहली भोजपुरी पहली नजर को सलाम से ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं। जिसमें उनकी नायिका अंतरा बनर्जी थीं। भोजपुरी के नाम चीन लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा निर्देशित इस फिल्म का म्यूजिक लांच बॉलीवुड के सुपरस्टार जितेन्द्र के हाथों किया गया था, जोकि एक इतिहास है। फिलहाल इन दिनों अजेय राज रणजीत फिल्मों में अभिनय के अलावा म्यूजिकल अल्बम गानों में सिंगिंग और ऐक्टिंग भी कर रहे हैं। इस साल उनके बहुत सारे गाने और फ़िल्म देखने को मिलेगी।
एक और बड़ी खबर यह है कि अजेय राज रणजीत बहुत ही जल्द भोजपुरी के लिए एक OTT प्लेटफॉर्म लाने वाले हैं।