चन्दन चौधरी की फिल्म “लव यू सनम” का वाराणसी में भव्य मुहूर्त

वाराणसी | भोजपुरी के स्टार सिंगर एक्टर अंकुश राजा की हास्य रोमांस, रोमांच से भरपूर हर दिल को गुदगुदाने वाली फुल इंटरटेनमेंट करने वाली संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म “लव यू सनम” का भव्य मुहूर्त वाराणसी में बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम सहित बहुत सी दिग्गज हस्तियां भी मौजूद थीं। “प्यार मोहब्बत दिल की बातें, बातें हैं बातों का क्या।” जैसे संवाद और गीतों से भरपूर इस मनोरंजक फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में अंकुश राजा सोनालिका प्रसाद, कीर्ति पाठक की केमेस्ट्री खूब धमाल मचाने वाली है।

उल्लेखनीय है कि स्वीट लीची इंटेरटेन्मेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म लव यू सनम के निर्माता चन्दन चौधरी हैं। जबकि इस फिल्म की कथा, पटकथा लिखने के साथ-साथ निर्देशन की बागडोर भी चन्दन चौधरी ही संभाल रहे हैं। फिल्म के सह निर्देशक अमित शर्मा और मुख्य सहायक निर्देशक चंद्रिका महतो हैं। फिल्म का छायांकन संजय सिंह करेंगे वहीं संगीतकार छोटे बाबा बसही और मोहित मौर्या हैं। जबकि गीत लिखा है श्याम बिहारी ने। फिल्म के कोरियोग्राफर विवेक थापा, फाइट मास्टर श्रवण कुमार, कला निर्देशक डी एन मौर्या और लाइन प्रोड्यूसर सोनू सोनकर हैं। फिल्म में मुख्य अंकुश राजा, सोनालिका प्रसाद, कीर्ति पाठक, अयाज खान, हरे रामजी शर्मा, विकास पाण्डेय, शुभ तिवारी, प्राची कुंदन, विद्या सिंह, श्याम बिहारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *