स्वच्छ स्कूल बनाएंगे बच्चों ने ली शपथ -अंजु पाण्डेय
आज बच्चों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण क्या है बेटियाँ फाउंडेशन मेरठ ने बाबा भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सदन में पढ़ रहे लगभग 450 बच्चों को बताया कि अनुशासन,अपनी भाषा का सही उच्चारण व मधुरता, एक दूसरे का सम्मान, समय की उपयोगिता आदि बातों का ज्ञान दिया ताकि बच्चे बचपन से सांस्कारिक बने 10 साल से ज्यादा बच्चों को कहा कि अभी से लक्ष्य बनाये ताकि बड़े होते होते आप उस लक्ष्य को जल्द प्राप्त कर सके उषा अरोरा ने बच्चों के बीच क्वीज competition भी किया औऱ सभी बच्चों ने उपहार भी पाये शशि बाला जी नें स्कूल के सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेशनरी व खाने का सामान दिया. स्कूल प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों ने सहयोग दिया