दबंग, मोहरा, घायल, दामिनी के डायलॉग राईटर दिलीप शुक्ला के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता

सलमान खान की दबंग, मोहरा, घायल, दामिनी सहित कई फिल्मों की पटकथा और संवाद लिखने वाले कलम के जादूगर लेखक दिलीप शुक्ला का आज जन्मदिन है और इस मौके पर उन्हें बधाइयाँ देने का तांता लग गया है। उन्हें फोन करके, मैसेज करके और सोशल मीडिया के जरिये बर्थडे विशेज़ दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध नाम दिलीप शुक्ला अनुभवी फिल्म लेखक हैं। उन्हें अंदाज़ अपना अपना, घायल, दामिनी, मोहरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए संवाद लिखने के लिए जाना जाता है। उनकी अन्य फिल्मों में दबंग (2010), दबंग 2 (2012), जय हो (2014) और दबंग 3 शामिल शामिल हैं।
दिलीप शुक्ला ने एक बार बताया था कि एक दबंग थानेदार को देख कर सलमान खान के लिए चुलबुल पांडे का किरदार लिखा था जो दर्शकों ने काफी सराहा। दिलीप शुक्ला का एक और डायलॉग काफी मशहूर हुआ। “ये ढाई किलो का हाथ है। जब ये पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।” फिल्म दामिनी में सनी देओल के लिए इस संवाद को लिखने वाले दिलीप शुक्ला के डायलॉग पर दर्शक तालियां बजाते हैं।
सलमान खान पुलिस की वर्दी पहनकर जब धांसू डायलॉग्स बोलते हैं तो बच्चे भी एन्जॉय करते हैं। उन डायलॉग्स के पीछे भी दिलीप शुक्ला का हाथ है। दिलीप शुक्ला ने कई कामयाब और चर्चित फिल्में लिखी हैं। अपने संवादों और किरदारों को देसी टच देने के लिए पहचाने जाने वाले दिलीप शुक्ला के कलम में वाकई जादू है। उन्होंने काफी बॉलीवुड की हिट फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं, जो आज भी लोगों को याद हैं। दिलीप शुक्ला ने अपने सभी शुभचिंतकों और फैन्स का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *