श्याम देहाती के घर सांत्वना देने पहुंचे गहरे शोक डूबे समर सिंह, परिजनों के प्रति ज़ाहिर की गहरी संवेदना

मुंबई : भोजपुरी फिल्मों के बेहद लोकप्रिय गीतकार संगीतकार श्याम देहाती के निधन से देसी स्टार समर सिंह बेहद दुःखी हैं और वे गहरे शोक में डूबे हुए हैं। व्यथित मन से स्वर्गीय श्याम देहाती के घर पहुंचे समर सिंह और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति गहरी संवेदना ज़ाहिर की। समर सिंह के साथ अभिनेता व डिजिटल हेड विक्की यादव, गीतकार संगीतकार आजाद सिंह, प्रणव कुमार भी सांत्वना देने के लिए पहुँचे थे। सभी उनके परिवार को सांत्वना देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।

सूत्रों से पता चला है कि श्याम देहाती कई दिनों से बीमार थे, कोरोना टेस्ट भी कराया गया था। पता चला था कि कोरोना पॉजिटिव थे, किन्तु उनका रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया था, जिसे सोशल मीडिया में शेयर भी किया गया है। उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर एम्बुलेंस से लाया गया था, मगर बेड खाली न होने से अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाए और एम्बुलेंस में ही उनका निधन हो गया। उनके निधन से उन्हें जानने वालों को गहरा दुःख हुआ और सब लोग स्तब्ध हो गए। एक बार तो किसी विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज हस्ती श्याम देहाती अब इस दुनियां में नहीं रहे।

गायक व अभिनेता देसी स्टार समर सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि श्याम देहाती हम सब के लिए बड़े भइया थे। वह गजब के गीतकार थे। उन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों के लिए गीत लिखे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुझे हैरत है कि इतने अच्छे इंसान की जब तबियत खराब हुई तो अस्पताल में उन्हें एक बेड नहीं मिल पाया। उनके लिए कोई कुछ नही कर पाया। मुझे बेहद अफसोस है अकस्मात उनके इस तरह चले जाने से। उनके लिखे सुपर हिट गीतों ने कितनों को स्टार और सुपर स्टार बनाया है। वह एक नेक दिल इंसान थे। मैं उनके घर वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। उनके परिवार के लिए हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार हूँ। भले ही आज श्याम देहाती जी हमारे बीच नही हैं मगर उनके लिखे गीत हमेशा हमारे बीच रहेंगे।”

गौरतलब है कि 2007 में फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से गीतकार के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू करने वाले श्याम देहाती के ने सैकड़ों सुपर हिट सांग लिखे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *