देसी स्टार समर सिंह का धोबी गीत “रहेला तेलवे ना टट्टर में” हो रहा है लोकप्रिय
मुंबई : देसी स्टार समर सिंह के नए भोजपुरी धोबी गीत “रहेला तेलवे ना टट्टर में” ने यूट्यूब पर रिलीज़ होने के बाद धमाल मचा दिया है। समर सिंह का यह धोबी गीत “रहेला तेलवे ना टट्टर में” लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच रहा है। जबसे यह गाना रिलीज हुआ है, दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को विख्यात भोजपुरी सिंगर समर सिंह और कविता यादव ने गाया है। गाने के बोल अलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत ए डी आर आनंद ने दिया है।
समर सिंह के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज़ हुए इस गीत का रेस्पॉन्स बहुत खास है। इस गाने को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और इससे उत्साहित समर सिंह ने कहा है कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हमारे इस धोबी गीत को मेरे फैन्स और भोजपुरिया श्रोता पसंद कर रहे हैं। मै इस रेस्पॉन्स से बेहद अभिभूत और उत्साहित हूं और अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिनके प्यार स्नेह की वजह से यह गाना इतना चल रहा है।” आपको बता दें कि भोजपुरी लोक गीतों के इतिहास में धोबी गीत की अपनी एक महत्ता रही है और समर सिंह ने उसी परंपरा का दामन थामते हुए इस धोबी गीत को तैयार किया है।