अभिनेता सत्येन्द्र सिंह राजपूत के हाथों वितरण बरौली में 200 गरीब महिलाओं को मिला निःशुल्क रसोई गैस का कनेक्शन, जतायी खुशी

फिल्मों में अभिनय करने के साथ साथ अभिनेता सत्येन्द्र सिंह राजपूत समाज सेवा और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। वे जब भी फिल्मों की शूटिंग से फ्री होते हैं तो अपने ग्रामीण क्षेत्रवासियों के बीच उनका सुख-दुःख बाँटने पहुँच जाते हैं। उनके इस नेक कार्य से हर कोई उन्हें मान-सम्मान देते हैं। इसी क्रम में अभिनेता सत्येन्द्र सिंह राजपूत पहुंचे बरौली क्षेत्र में जहाँ पर गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसी के तहत केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना फेज टू के अंतर्गत बरौली स्थित निधि एचपी गैस एजेंसी द्वारा 200 लाभुकों के बीच निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया।

यह फ़्री गैस कनेक्शन का वितरण भोजपुरी फिल्म अभिनेता सत्येन्द्र सिंह राजपूत के हाथों किया गया। सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेज टू के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन 200 महिला लाभुकों को दिया गया। जिसमें हास पाइप, उज्ज्वला चूल्हा, रेगुलेटर, पासबुक कनेक्शनधारियों को दिया गया। 70 वर्षीय लालझरी देवी, काजल देवी, रत्नावली देवी, शोभा देवी, बिंदु देवी, कमलावती देवी, सरिता देवी समेत 200 लाभुकों को जब गैस कनेक्शन दिया गया, तब इन महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी।

70 वर्षीय लालझरी देवी ने कहा कि नया साल आ गया है लेकिन खाना बनाने की परेशानी थी लेकिन अब यह तकलीफ दूर हो गई है, जिससे बहु खूब खाना बनाएगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर सतेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना से महिलाओं को घर की रसोई में काम करने में काफी राहत मिलेगी। 200 बीपीएल धारी महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर मेरे दिल को सुकून मिला और इन महिलाओं की दुआएं भी।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *