एजाज गुलाब एफडब्लूआईसीइ के नये एडवाईजर नियुक्त
मुंबई, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीइ ) के अंधेरी पश्चिम स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों की हुयी बैठक में फायटर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज गुलाब को एफडब्लूआईसीइ का नया एडवाईजर नियुक्त किया गया। श्री एजाज गुलाब के एडवाईजर चुने जाने पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीइ ) के प्रेसिडेंट श्री बी.एन . तिवारी, जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक दूबे, ट्रेजरार गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव, एडवाईजर अशोक पंडित, ज्वाइंट सेक्रेटरी राजन सिंह, सिनियर वाइस प्रेसिडेंट राजा खान,एलाइड मजदूर यूनियन के ट्रेजरार और फेडरेशन के इंटरनल आडिटर राकेश मौर्या तथा शरद सेलार ने उन्हे साल श्रीफल देकर स्वागत किया गया। फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी और जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक दूबे तथा ट्रेजरार गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि एजाज गुलाब जी का सहयोग पाना फेडरेशन के लिये बड़े गर्व की बात है। श्री एजाज गुलाब ने इस अवसर पर कहा कि फेडरेशन का एडवाईजर बनाये जाने पर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।