Empower Foundation कोरोना महामारी में सड़क पर रहने वाले गरीब और विकलांगों भूखे लोगो को भोजन की व्यवस्था कर रही
Empower Foundation कोरोना महामारी में सड़क पर रहने वाले गरीब और विकलांगों भूखे लोगो को भोजन, छोटे बच्चे के लिए दूध, दवा आदि की व्यवस्था कर रही है तथा उनको वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया संस्था के अध्यक्ष वशिष्ठ राहुल मिश्र और संरछक गोपाल कृष्ण उपाध्याय द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि सड़क पर रहने वाला कोई भी गरीब, दिव्यांग बच्चा और महिलायें कपड़े, दवा, दूध और भोजन के लिए भूखे न रहे|
संस्था के द्वारा उसी क्रम में आज महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल और सुंदर पुर, मंडुआडीह हनुमान मंदिर पर दूध मुहे बच्चे को दूध का पैकेट और कपड़ा, भोजन गरीबो और दिव्यांग तथा बच्चो को दिया गया संस्था से सचिव प्रीति मिश्रा, शरद सोनकर ,आकाश दास की उपस्थिति रही ।