वाराणसी में फ़िल्म “फ्राड नगर” का हुआ आगाज, भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हुई शूटिंग

निर्देशक आरएस प्रीतम की इस भोजपुरी फ़िल्म में हीरो बनकर आ रहे हैं आर्मी जवान राम यादव

जी एस फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही निर्माता दीपू यादव और लेखक निर्देशक आरएस प्रीतम की भोजपुरी फ़िल्म “फ्राड नगर” का वाराणसी में आगाज हुआ है। यहां भव्य मुहूर्त करने  बाद भव्य पैमाने पर फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म से रीयल लाइफ के हीरो आर्मी जवान राम यादव अब रील लाईफ में भी हीरो बनकर आ रहे हैं। फ़िल्म में उनकी नायिका मधु सिंह राजपूत हैं। संगीतकार से अभिनेता बने आशीष वर्मा भी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। इनके साथ ही मनोज टाईगर, अयाज खान, संतोष पहलवान, साहेब लाल धारी, आर एस प्रीतम, जुबैर शाह, नीलम सिंह, दीपू यादव का सशक्त अभिनय इस को कॉमेडी सिनेमा में देखने को मिलेगा।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर आर एस प्रितम ने मुहूर्त के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह कॉमेडी से भरपूर सिनेमा है जिसमे पहले सीन से ही दर्शकों को हंसने का खूब मौका मिलेगा। यह कहानी 7 ठग की है, कौन सबसे बड़ा ठग है? यह कैसे साबित होगा, इसका फिल्मांकन कैसे करने वाले हैं? यानि कि काफी ट्विस्ट कर साथ यह फ़िल्म बनाई जा रही है।

गौरतलब है कि भोजपुरी में इस तरह के अनोखे कॉन्सेप्ट पर पहली बार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म के डायलॉग और दृश्य सिचुएशन के अनुसार लिखे गए हैं। फ़िल्म के निर्माता दीपू यादव हैं, जिन्होंने एक परिवारिक कॉमेडी फिल्म बनाने की शुरुआत की है। उच्च क्वालिटी के इक्यूपमेंट के साथ फिल्म की उम्दा मेकिंग करने की जिम्मेदारी डीओपी ज्ञान यादव संभाल रहे हैं। प्रोडक्शन मैनेजर जुबैर शाह हैं।

रितेश पांडे का रिकॉर्ड ब्रेकिंग सांग लवंडिया लंदन से लाएंगे की सुपरहिट जोड़ी गीतकार आर एस प्रीतम और संगीतकार आशीष वर्मा इस फ़िल्म के गीतकार और संगीतकार तथा निर्देशक और अभिनेता भी हैं। वाकई उनकी हिट जोड़ी कमाल कर रही है। निर्माता दीपू यादव ने बताया कि इस फ़िल्म के द्वारा फौज के जवान राम यादव को लांच किया जा रहा है। इनकी इच्छा हुई कि एक फ़िल्म करनी है और इस फ़िल्म से इन्होंने शुरुआत कर दी है। देश की सेवा करने के साथ साथ अब वह देश को एंटरटेन भी करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *