स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति फ़िल्म “मेरा भारत महान” का फर्स्ट लुक आउट
रविकिशन और पवन सिंह की जोड़ी फिर मचा सकती है धमाल
भोजपुरी फ़िल्म के दो बड़े सुपरस्टार मेगास्टार रवि किशन और पॉवर स्टार पवन सिंह अभिनित फ़िल्म देशभक्ति फ़िल्म “मेरा भारत महान”का आज 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फ़िल्म के निर्माता ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया है।
फ़िल्म के फर्स्ट लुक रिलीज होते सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है,फ़िल्म के फर्स्ट लुक के तौर पर दो अलग अलग तरह के पोस्टर जारी किया गया।जिसमे पहले पोस्टर में पॉवर स्टार पवन सिंह चन्द्रशेखर आज़ाद के लुक में नज़र आ रहे है वही बैकग्राउण्ड में लालकिले पर फहरता तिंरगा झण्डा के साथ लोगो का भीड़ को दर्शया गया है,वही दूसरा पोस्टर पर मेगास्टार रवि किशन एक्शन रूप में दिखाई दे रहे है बैकग्राउंड में सांसद भवन की झलक दिखाई दे रहा है।
वी प्रांजल फ़िल्म प्रोडक्शन प्रा.ली.प्रस्तुत “मेरा भारत महान”के निर्माता बिपुल राय है, जबकि निर्देशक व डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। फ़िल्म के फर्स्ट लुक रिलीज के बाद निर्देशक ने बताया कि इस फ़िल्म का टाईटल के साथ दो सुपर स्टारों की जोड़ी वाली फ़िल्म” मेरा भारत महान “के सफलता को लालकिले से सांसद भवन तक झण्डा लहरायेगा।
वही फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय ने बताया कि आज देश के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ़िल्म का फर्स्ट लुक का आना बड़ी राष्ट्रीय गौरव की बात है साथ ही इस फ़िल्म को सफल होना निश्चित है। दर्शक कहते है फ़िल्म की जोड़ी जितनी हिट है उससे अधिक फ़िल्म का टाईटल हिट है। फ़िल्म को ब्लाकबस्टर होने से कोई रोक नही सकता है।फ़िल्म का पोस्टर देख ऐसा ज्ञात हो रहा है कि पूरी फिल्म देशभक्ति से ओतप्रोत होंगी।
बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में मेगास्टार रविकिशन, पॉवर स्टार पवन सिंह, अंजना सिंह,मणि भट्टाचार्य,गरिमा परिहार,संजय वर्मा, लोटा तिवारी, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, धामा वर्मा, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, आयन सिंह व अन्य है।
फ़िल्म के संगीतकार छोटे बाबा,गीत राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बारूद, सह निर्देशक धनंजय तिवारी,लेखक अरविंद तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, संकलन पवन श्रीवास्तव, एक्शन रोकी राजेश, नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राहुल यादव,प्रोडक्शन हेड मिथुन व प्रचारक सोनू निगम व रामचंद्र यादव है।