बनारस के पहले प्लाजमा डोनर ने किया तीसरी बार प्लाज्मा दान
वाराणासी । रोटरी इंटनेशनल के असिस्टेंट गवर्नर तथा काशी रक्तदान कुम्भ समिति के संस्थापक सचिव कोविड योद्धा राजेश गुप्ता ने आज पुनः BHU के ब्लड बैंक में तीसरी बार प्लाज्मा का दान किया। उनका कहना है इस वैश्विक महामारी कोविड 19 में जहाँ एक तरफ बनारस में 10 हजार से ऊपर लोग स्वस्थ हो चुके है वही लेवल थ्री के कोविड पेसेंट के लिए प्लाज्मा थेरेपी का टोटा पड़ा हुआ है। वही पैगम्बर पुर निवासी राजेश गुप्ता ने तीसरी बार अपना प्लाज्मा दान कर काशी वासियों को सन्देश देने की कोशिश किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान मेरे ब्लड में जब तक ऐंटीबॉडी कायम रखेंगे तब प्लाज्मा डोनेशन करता रहूंगा। मौके पर KRK के अध्यक्ष कैप्टन रजनीश पांडेय, अमित उपाध्याय, प्रदीप इसरानी, रो राहुल सिंह, रो रमेश राय, रो सी के गांगुली , आशुतोष सिंह उपस्थित थे।