गुंजन सिंह ने चाइनीज ऐप्स बैन का किया समर्थन, गाने का व्यूज दस घन्टे में एक मिलियन

GUNJAN SINGH

मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के स्टार व हर दिल अजीज गायक गुंजन सिंह ने भारत सरकार द्वारा टिकटाॅक, लाईकी सहित 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाने के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए देश की जनता से अपील किया है कि वे चीन निर्मित सामानों का उपयोग तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। गुंजन सिंह गलवान घाटी में घटित घटना के बाद चीन पर अपना गुस्सा जताया है। गुंजन सिंह ने संपूर्ण देशवासियों से अपील किया कि देश की संप्रभुता बनाये रखने के लिये हमें चीन निर्मित सामानों का उपयोग हमारी दिनचर्या से हटा देना चाहिये। वहीं गुंजन ने कहा कि टिकटाॅक, लाईकी, शेयरईट जैसे 59 ऐसे एप्लीकेशन के बैन पर भोजपुरी गीत गाया है, जो यूट्यूब पर पर रिलीज किया गया है। यह गाना काफी वायरल हो रहा है और दस घन्टे में ही एक मिलियन व्यूज मिल गया है।
गाने का नाम है टिक टॉक बैन। इसके गीतकार अखिलेश कश्‍यप हैं और संगीतकार रौशन सिंह हैं। वीडियो डायरेक्‍टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं। इस गाने के जरिये गुंजन सिंह देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए चाइनीज सामानों का बहिष्‍कार करने की अपील करते नजर आये हैं। इसको लेकर उनका मानना है कि भारत किसी से कम नहीं है। हम भारत की नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का स्‍वागत करते हैं। पूरे देश को उनके फैसले पर गर्व है। चीन को उसकी औकात बताना जरूरी था। उसने जिस कायरता के साथ हमारे बीस जवानों को शहीद किया, उसका खामियाजा तो उसे भुगतना होगा। गुंजन ने कहा कि हमारे देश के युवाओं में चाइनीज से अच्‍छा एप बनाने का हुनर है। अब हम दूसरों के एप का इस्‍तेमाल नहीं करेंगे।

Show More

Related Articles