प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना एवं वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मान किया
वाराणसी| शिक्षक दिवस एवम समान समारोह कार्यक्रम पर शिक्षकों को सम्मान किया जिसमें सविता के वी पब्लिक मैथ्स टीचर, वन्दना जयपुरिया स्कूल इंग्लिश टीचर, मुस्कान साहू बी एच यू डिपार्टमेंट कंप्यूटर टीचर, मोनिका आर्यन स्कूल सपोर्ट टीचर, साथ ही प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना की महिला प्रभाग का गठन कर सभी पदाधकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया| जिसमें आरती शर्मा जिला अध्यक्ष वाराणसी, श्रद्धा राय उपाध्यक्ष जिला वाराणसी, ज्योति शर्मा महामंत्री जिला वाराणसी, सुष्मिता केसरी महानगर अध्यक्ष वाराणसी, आरती पाठक उपाध्यक्ष काशी क्षेत्रीय, माया जायसवाल उपाध्यक्ष काशी क्षेत्रीय,मंजू जायसवाल मंत्री काशी क्षेत्रीय, ज्योतिका त्रिवेदी मंत्री काशी क्षेत्रीय, दिव्या जोहरी महामंत्री काशी क्षेत्रीय, वन्दना जायसवाल सदस्य काशी क्षेत्रीय, सविता मिश्रा मंत्री काशी क्षेत्रीय, सारिका, प्रीति जायसवाल मुस्कान महामंत्री काशी क्षेत्रीय के पद का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|
साथ ही कविता के माध्यम से महिलाओं और समाज को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया गया और एक बैठक भी हुई जिसमें प्रधान मंत्री मोदी जी के 17 सितंबर को जन्मउत्सव का तैयारी हेतु कार्यक्रम करने पर विचार विमर्श कर प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान को आगे बढ़ाने की चर्चा की गई साथ ही कोरॉनो रूपी बीमारी से बचाव के लिए घरेलू उपचार भी बताया गया जिसमें दो टाइम भाप लें और नियामतः काढ़ा का उपयोग कर इस बीमारी से राहत पाया जा सकता है साथ ही साफ सफाई मार्क्स और सेनिटाइजर का विशेष उपयोग कर कोरोना से बचाव किया जा सकता है|
इस कार्यक्रम मै संगठन की कई महिलाएं शामिल हुई और कई विषय पर विशेष चर्चा की गई जिसमें संगठन को मजबूत बनाना और समाज के जरूरत मंद लोगों तक प्रधानमत्री की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करने कि नीति बनाई गई ये सारे कार्य सोनी जायसवाल काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया आवश्यक मीटिंग एवम सम्मान समारोह क्षेत्रिय अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी के द्वारा उनके निवास स्थान नाटी इमली में शिक्षक दिवस के दिन किया गया जिसमे समस्त पदाधिकारीयों की उपस्तिथि रहे|