प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना एवं वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मान किया

वाराणसी| शिक्षक दिवस एवम समान समारोह कार्यक्रम पर शिक्षकों को सम्मान किया जिसमें सविता के वी पब्लिक मैथ्स टीचर, वन्दना जयपुरिया स्कूल इंग्लिश टीचर, मुस्कान साहू बी एच यू डिपार्टमेंट कंप्यूटर टीचर, मोनिका आर्यन स्कूल सपोर्ट टीचर, साथ ही प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना की महिला प्रभाग का गठन कर सभी पदाधकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया| जिसमें आरती शर्मा जिला अध्यक्ष वाराणसी, श्रद्धा राय उपाध्यक्ष जिला वाराणसी, ज्योति शर्मा महामंत्री जिला वाराणसी, सुष्मिता केसरी महानगर अध्यक्ष वाराणसी, आरती पाठक उपाध्यक्ष काशी क्षेत्रीय, माया जायसवाल उपाध्यक्ष काशी क्षेत्रीय,मंजू जायसवाल मंत्री काशी क्षेत्रीय, ज्योतिका त्रिवेदी मंत्री काशी क्षेत्रीय, दिव्या जोहरी महामंत्री काशी क्षेत्रीय, वन्दना जायसवाल सदस्य काशी क्षेत्रीय, सविता मिश्रा मंत्री काशी क्षेत्रीय, सारिका, प्रीति जायसवाल मुस्कान महामंत्री काशी क्षेत्रीय के पद का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|

Teachers' Day
Teachers’ Day

साथ ही कविता के माध्यम से महिलाओं और समाज को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया गया और एक बैठक भी हुई जिसमें प्रधान मंत्री मोदी जी के 17 सितंबर को जन्मउत्सव का तैयारी हेतु कार्यक्रम करने पर विचार विमर्श कर प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान को आगे बढ़ाने की चर्चा की गई साथ ही कोरॉनो रूपी बीमारी से बचाव के लिए घरेलू उपचार भी बताया गया जिसमें दो टाइम भाप लें और नियामतः काढ़ा का उपयोग कर इस बीमारी से राहत पाया जा सकता है साथ ही साफ सफाई मार्क्स और सेनिटाइजर का विशेष उपयोग कर कोरोना से बचाव किया जा सकता है|

Teachers' Day
Teachers’ Day

इस कार्यक्रम मै संगठन की कई महिलाएं शामिल हुई और कई विषय पर विशेष चर्चा की गई जिसमें संगठन को मजबूत बनाना और समाज के जरूरत मंद लोगों तक प्रधानमत्री की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करने कि नीति बनाई गई ये सारे कार्य सोनी जायसवाल काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया आवश्यक मीटिंग एवम सम्मान समारोह क्षेत्रिय अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी के द्वारा उनके निवास स्थान नाटी इमली में शिक्षक दिवस के दिन किया गया जिसमे समस्त पदाधिकारीयों की उपस्तिथि रहे|

 

 

Show More

Related Articles