कोरोना वाइरस से कैसे बचें-अंजू पाण्डेय
मेरठ| आज जाग्रति विहार सेक्टर 5 में कोरोना वाइरस को लेकर बेटियां फाउंडेशन ने महिलाओं को उनकी बढ़ती चिंता पर अपने विचार व्यक्त किये। कहा कि हर बुखार व खांसी को कोरोना का नाम न दे इससे समाज मे दहशत फैल जाती है, हाँ सावधानी बरतें सही इलाज करें ताकि कोरोना वाइरस किसी को टच न करे, सफाई व खानपान का उचित ध्यान रखें कि आसपास गंदगी न रहे । मिलनेजुलने वाले लोगो का ध्यान रखे जागरूक रहे और स्वस्थ रहे प्रेमलता ने कहा कि हमे केवल सतर्क रहकर सावधानी बरतनी होगी कोई वाइरस की आशंका होने पर नेशनल हेल्पलाइन नम्बर 011-23978046 पर सम्पर्क करें इस अवसर पर रिचा, सुजाता, राजकुमारी, गरिमा, रजनी, मिथलेश आदि उपस्थित रहे।