करन पांडेय को मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनाले ने किया सम्मानित
मुंबई| वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद लोगों की मदद करने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भोजपुरी फिल्मों के खलनायक करन पांडेय को मीरा भायंदर की प्रथम नागरिक माननीय महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले ने सम्मानित किया है। करन पांडेय तथा उनकी संस्था श्वेतरन फ़ाउंडेशन और अपना परिवार को लॉक डाउन के दौरान किये जा रहे सराहनीय कार्य को देखकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाकर करन पांडेय काफी खुश हैं और आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि मीरा भयंदर की प्रथम नागरिक के हाथों यह सम्मान पाकर मैं काफी खुश हूं। इससे हमारा दायित्व और ज्यादा बढ़ जाता है। हम हमारी संस्था द्वारा निःस्वार्थ भाव से हमेशा जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करते रहेंगे।
गौरतलब है कि सिनेमा के रुपहले परदे पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता करन पांडेय रीयल लाइफ में हीरो बन गये हैं। वे रीयल हीरो बनकर जरूरतमंद लोगों के मदद करने में बढ़-चढ़कर आगे आये हैं। सामाजिक कार्यों में समाज सेवा करने एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने में अग्रणी उनकी संस्था श्वेतरन फाउंडेशन और अपना परिवार के माध्यम से वे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते मुंबई में जो भी व्यक्ति खाने व दवा को लेकर परेशान हैं, उनकी भरपूर मदद कर रहे हैं। विगत 25 मार्च से ही लगातार लोगों तक सेवा पहुँचाई जा रही है। अभिनेता करन पांडेय, एडवोकेट श्वेता तिवारी, ए 1 सिक्योरिटी कंपनी के डी डी त्रिपाठी, बेस्ट सिक्योरिटी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर धनंजय मिश्रा, त्रिशूल सिक्योरिटी कंपनी के अमित सिंह, ओरिएंट सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डीके उपाध्याय, वीआर इंटरप्राइजेज के योगेश शुक्ला, संजीव सिंह एक साथ जुड़कर जरूरतमंदों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। इन दिनों लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन, खाद्य सामग्री व दवाईयां उनकी टीम जरूरतमंद लोगों को पहुंचा रही है।