मणि भट्टाचार्य ने धनराज से कहा “तू ही रब तू ही दुआ”, जल्द होगी फ़िल्म रिलीज

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार एक साथ धनराज और मणि भट्टाचार्य की एक नई जोड़ी बनकर जल्द ही धमाल मचाने आ रही है। यह दोनों फ़िल्म “तू ही रब तू ही दुआ” में दिखाई देंगे। यह रोमांटिक फ़िल्म रिलीज के लिए तैयार है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में रियल लोकेशन्स पे की गई है। फ़िल्म के निर्माता एकलव्य साहनी हैं जबकि कुशल निर्देशन की बागडोर संभाली है अनुभवी डायरेक्टर कन्हैया विश्वकर्मा ने।
फ़िल्म में धनराज और मणि भट्टाचार्य के अलावा तनुश्री चटर्जी, संजय पाण्डेय और एकलव्य साहनी भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।
फ़िल्म के सेट से लीक हुई धनराज और मणि भट्टाचार्य की कुछ रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों एक दूसरे के प्यार के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। मणि भट्टाचार्य साड़ी में बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं वहीं धनराज कुर्ते में एक भोले भाले युवक के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।
जैसा कि फ़िल्म के टाइटल से प्रतीत हो रहा है कि यह एक साफ सुथरी रोमांटिक फिल्म है जिसमें प्रेम की एक अलग ही परिभाषा दिखाई गई है। फ़िल्म की कहानी और इसका प्रेजेंटेशन अनोखा है जो हर वर्ग के दर्शकों को पसन्द आएगा। फ़िल्म में एक से बढकर एक गाने भी हैं जो सिनेप्रेमियों को लुभाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *