मास्क, साबुन, सैनिटाइजर का वितरण किया गया
आजमगढ़। उमापति मॉडर्न वेलफेयर सोसाइटी फूलपुर के तत्वाधान में ग्राम बक्शपुर में जरूरतमंदों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर का वितरण किया गया। वितरण के साथ ही ग्रामीणों को बार बार साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही बच्चों को किताब-कॉपी का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए संस्था के सचिव गोविन्द कुमार ने कहा कि सभी लोगों को जागरूक होकर जैसे साबुन से बार-बार हाथ को धोते रहना होगा इसके साथ ही 2 गज की दूरी भी बनाए रखना होगा। जागरूकता से ही हम स्वयं और दूसरे लोगों का बचाव कर सकते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज बिन्द, पंकज बिन्द, अनिरुद्ध, रामतोष बिन्द, हिमांशु मौर्य, अर्जुन बिन्द, विशाल यादव, मनीष चौहान आदि लोग उपस्थित रहे