“बरेका भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सदस्यों द्वारा किया गया बृहद वृक्षारोपण”

बरेका भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला आयुक्त स्काउट एवं उप मुoसाoप्रo लोको श्री अनिमेष वर्मा एवं जिला आयुक्त गाइड श्रीमती तारा मैरी मिंज के दिशा निर्देश में 110 स्काउट गाइड द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर पर फलदार एवं छायादार करीब 400 पौधे लगाए गए।

बरेका महाप्रबंधक श्री वासुदेव पांडा जी के प्रदूषण नियंत्रण की दूरदृष्टि को देखते हुए आज दिनांक 09/08/2023 को बृहद वृक्षारोपण किया गया। इस तरह के सामाजिक कार्य बरेका स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निरंतर किए जाते रहे है। प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संतुलन के लिए पौधा रोपण सबसे सरल एवं सस्ता उपाय है।

TREE PLANTATION AT BLW VARANASI
TREE PLANTATION AT BLW VARANASI

इस दौरान जिला संगठन आयुक्त- श्री सुनील कुमार, जिला क्वाटर मास्टर चंदन रावत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त- श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, स्काउटर- मुकेश कुमार मीना, संयुक्त जिला सचिव- शिवानी गुप्ता, स्काउटर- वसीम अहमद, संगम कुमार, नरेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश, ज्वाला, वo रोवर- अमित श्रीवास्तव, प्रशान्त शर्मा, गाइडर- रेनू नाथ, आशना चौबे के नेतृत्व में बृहद वृक्षारोपण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम हेतु बरेका उद्यान अधीक्षक श्री हरीश चंद्र यादव एवं उनके सहयोगी द्वारा 400 वृक्ष उपलब्ध कराए गए एवं कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *