वाराणसी की मीत पाण्डेय ग्लैमर की दुनिया में दिखा रही हैं जलवे
सैकड़ों म्यूज़िक वीडियो में परफॉर्म कर चुकी मीत पाण्डेय अब सिल्वर स्क्रीन पर आने को हैं तय्यार | समर सिंह, अंकुश राजा के संग अल्बम कर चुकी मीत पाण्डेय अब गुंजन सिंह के साथ फ़िल्म में आएंगी नजर
सिनेमा और ग्लैमर की दुनिया ऐसी होती है कि यहां देश के कोने कोने से लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। खूबसूरत अदाकारा मीत पाण्डेय वाराणसी से हैं और शुद्ध भोजपुरिया हैं। उन्होंने काफी मूज़िक वीडियो में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। अब उनकी कुछ फिल्मे भी आने वाली हैं।
मीत पाण्डेय ने एक फ़िल्म की है “पलकों की छइयां” जिसमें उनके हीरो आकाश सिंह यादव हैं जो कुणाल सिंह के पुत्र हैं। इसके अलावा भोजपूरी के स्टार सिंगर एक्टर गुंजन सिंह के साथ एक फ़िल्म की है जिसका नाम है “3 ठग”। भोजपुरी के मशहूर सिंगर अंकुश राजा के साथ उनका अल्बम “शादी बा फरवरी में” बहुत पसन्द किया गया था।
भोजपुरी फ़िल्म जगत में पिछले साढ़े तीन साल से काम कर रही मीत पाण्डेय लगभग सौ अल्बम कर चुकी हैं। चूंकि बनारस से हैं और मातृभाषा भोजपुरी है इसलिए भोजपुरी, म्यूज़िक वीडियो और फिल्मों में काफी काम किया है। आगे भी वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स कर रही हैं जिनके बारे में जल्द खुलासा किया जाएगा।
समर सिंह, अंकुश राजा सहित कई सिंगर्स के अल्बम कर चुकी मीत पाण्डेय ने मॉडलिंग, प्रिन्ट शूट और फैशन शो भी किए हैं। आगे ऎक्ट्रेस के रूप में वह अपने आप को बड़े लेवल पर स्थापित करना चाहती हैं। अपने फैन्स और दर्शकों के लिए उन्होंने सन्देश दिया कि मैं सभी दर्शकों से यही अपील करूंगी कि अब तक मुझे आप लोगों ने बहुत सारे गानों में प्यार आशीर्वाद दिया है।
मेरे ढेर सारे गाने रिलीज हुए जिसमे मैंने परफॉर्म किया था उसे आप लोगों ने पसन्द किया। जिस तरह से आप सभी ने और भी स्टार्स को अपना प्यार आशीर्वाद दिया है, कलाकारों को स्टार्स बनाया है, उम्मीद करती हूं कि आप लोग उसी तरह मुझे भी आगे उसी तरह का प्यार आशीर्वाद देंगे।”